"How To make your child career oriented " अपने बच्चे को करियर उन्मुख कैसे बनाएं?

   How To make your child career oriented 

अपने बच्चे को कैरियर उन्मुख कैसे बनाएं? 

career oriented children 

Introduction

Children are an important part of the family because without them the family is never complete. Children have a deep bond with their mother. Raising children and making them good human beings can all be learned from the family. Some parents want their children to become doctors and engineers right from childhood. Everything depends on the thinking of the children and parents should keep the thinking of the children strong to make a career. Children should be taught positively. It is the positive thinking of children that takes them forward in their career. Parents can teach children how to face difficulties. A positive attitude from parents empowers children to be so positive that they never lag behind in their careers. Parents should help children become career-oriented. So let us see in this blog, how to make children successful by making them career oriented.

 परिचय  

बच्चे परिवार का अहम हिस्सा होते है .क्योंकि उनके बिना परिवार कभी पूरा नहीं होता। मां से बच्चों का गहरा संबंध होता है, बच्चों को बड़ा करना उनको अच्छा इंसान बनाना, ये सभी बातें परिवार से सीखी जा सकती हैं,कुछ माता-पिता अपने बच्चों को बचपन से ही डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहते है। माता पिता अपने बच्चों को ऐसी पढ़ाई कराएं, कि बच्चे का भविष्य, कैरियर बन जाए। सभी बातें बच्चों की सोच पर निर्भर करते हैं और माता-पिता को बच्चों की , सोच करियर बनाने के लिए मजबूत रखनी चाहिए। बच्चों को सकारात्मक रूप से सिखाना चाहिए।बच्चों का पॉजिटिव सोचना ही उनको करियर की तरफ से आगे ले जाता है ।मुश्किलों का सामना करना माता पिता सिखा सकते हैं। माता पिता की सकारात्मक सोच बच्चों को इतना सकारात्मक करते हैं कि वह अपने करियर में कभी भी पीछे नहीं रहते है ,बच्चो को कैरियर उन्मुखी बनाने के लिए माता पिता, शिक्षकगण, और उनके खुद की सोच,समझ महत्वपूर्ण हैं। तों आइए तों ईस ब्लॉग में देखते हैं ,बच्चो को कैरियर उन्मुख करके, सफल कैसे बनाये। 

 The role of children

A little laughter echoes in the house and an atmosphere of happiness prevails in the family.The smile of a child spreads a thousand colors in the family. It is like a wave of happiness.When a child says "Mother" for the first time, it's as if all the happiness in the world comes into the mother's lap. The father feels proud of himself. Everyone in the family is involved in caring for the children. There's a saying that says,"A child's feet are visible in the cradle." A child's habits help a mother understand what interests them. Observing their habits and interests helps family members understand their interests. Nowadays, children learn different subjects quickly through watching TV and mobile phones. A child's language skills and discretion mature very quickly. Children learn new things simply by watching them. Watching short videos on mobile phones has become fashionable these days. Using this, you can show children videos on various interesting topics. In this way, the child can increase his interest, by watching different videos, the child can get inspired by his interest. By connecting with their emotions and applying different logic, they can move forward to learn new subjects.Children should be taught that struggle is necessary to achieve their goals.Children can achieve their dreams by taking the right path.

बच्चों की भूमिका

नन्हीं सी किलकारी घर में गूंजती है परिवार में खुशी का माहौल छा जाता है।बच्चों की "मुस्कान" परिवार में हजारों रंग बिखरती है। ख़ुशियों की जैसी लहर छा जाती है।जब बच्चा पहली बार माँ कहता है। तो जैसे सारे जहां की खुशियां माँ की झोली में आ जाती है। पिता खुदपर गर्व करने लगते हैं। परिवार में सभी लोग बच्चों की सेवा में लग जाते हैं। एक  कहावत  कि" बच्चे के पैर पालने में दिखते है" बच्चों की आदतों से माँ को समझ आता है, कि उसको किसमें रुचि है। बच्चों की आदत और रुचि देख के परिवार के सभी लोगों को उसको बढ़ावा देना चाहिए।आजकल टीवी, मोबाइल देख के बच्चे अलग-अलग विषयों को जल्दी समझते हैं। बच्चे  की भाषा क्षमता - विवेक. बहुत जल्दी परिपकव हो जाती है। नई नई चीजें बच्चा देखकर ही सिख जाता है। मोबाइल पर शॉर्ट्स  देखना ,आजकल तो फैशन बन गया है, उसिका का सहारा लेकर बच्चों को अलग-अलग अच्छे विषयों के यह वीडियो दिखा सकते हैं ,ऐसे ही बच्चा अपनी रुचि, बढ़ा सकता है, बच्चे अलग-अलग वीडियो देखकर,  उनके इंटरेस्ट से वह खुद से प्रेरित  हो सकते हैं ,और अपनी भावनाओं से जुड़कर अलग-अलग तर्क लगा के वह नए विषयों को सीखे के आगे बढ़ सकते हैं। बच्चों को मंजिल, हासिल करने के लिए संघर्ष करना जरूरी है, यह समझा कर देना चाहिए। बच्चे सही दिशा से अपने सपने साकार कर सकते है।


Let me explain with an example.

A boy named Rohan was very intelligent.His parents were government servants.They wanted to give their child the best education possible.The child had decided in his childhood that he would become an art student instead of studying any science.Because he wanted to become an IAS officer. His parents explained that if they could provide him with a good education, he could also study science, pursue any field, become an engineer or a doctor. But he studied Arts and cleared the UPSC exam, and today he is an IAS officer. Children should only have an aim, only then they can make a resolution and move forward towards their aim.Through this I want to explain to you that, it is important to make children "career orient, to understand their (career) aim very early, and if the "parents" support them in this, then they will understand it very soon.

What I want to convey to you is that,

 It is important for children to be career-oriented, and to understand their career goals very early on, and if their parents support them in this, they will understand. And he achieves his success by going in that direction.

मैं एक उदाहरण से आपको समझाना चाहूंगी,

एक लड़का रोहन बहुत बुद्धिमान था।  उसके माता-पिता सरकारी सेवक थे।  वह अपने बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा देना चाहते थे। बच्चे ने बचपन में ही सोच लिया था, कि वह कोई भी विज्ञान की पढ़ाई  ना करके एक कला छात्र बन सकता है,क्योंकि उसका उसको "आईएएस ऑफिसर" होना था।  माता-पिता ने समझाया कि हम आपको अच्छी शिक्षा दे,सकते हैं तो आप विज्ञान की पढ़ाई भी कर सकते हैं, किसी भी फील्ड में जा सकते हैं, इंजीनियर, डॉक्टर बन सकते हैं। लेकिन  उसने आर्ट्स की पढ़ाई करके यूपीएससी परीक्षा क्लियर की, और आज एक आईएएस ऑफिसर है।बच्चों का मात्र उद्देशय  होना चाहिए तभी वह  संकल्प करके, अपने उद्देशय में आगे बढ़ते हैं।

इससे मैं आपको यहीं समझाना चाहती हूं,

कि बच्चों को " कैरियर उन्मुख " (ओरिएंटेड) बनाना जरूरी है, और उनका ( कैरियर ) उद्देशय बहुत जल्दी समझना जरूरी है, और इसमें अगर " माता-पिता" उसका साथ दे तो वह  समझते है। और वह उसी दिशा में जाकर अपनी सफलता प्राप्त करता है।

The role of parents 

Parents and children complement each other.Succeeding in life is not easy, but it is not impossible either.  With good efforts and determination, children reach their destination.It is important for children to understand their career to achieve their goals.As children grow older, they begin to enjoy every subject, learning new skills and taking an interest in games.But a mother understands which subjects a child is most interested in. In today's era, parents and schools are more interested in tomorrow, math, and science. Nowadays, work is being done against the psychology of children; they are being prepared to treat them like machines and turn them into robots.If parents intelligently educate their children in a way that suits their psychology, they can become bright and capable. Many times parents ask their children to study at home, but if they are not interested in studies, then they only pretend to study. A child is not a machine that he will study more than expected. If he is taught humility, he can take wise decisions and they will be right.

माता-पिता की भूमिका 

माता पिता और बच्चे एक दूसरे के लिए पूरक है। जीवन में सफल होना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. अच्छे प्रयास और जिद से बच्चे अपनी मंजिल तक पहुँचते हैं। बच्चों को अपनी मंजिल पाने के लिए कैरियर को समझना जरूरी है। बच्चे अपनी बढ़ती उम्र में आते हैं, तब तो उन्हें हर विषय अच्छे लगते हैं, नए-नए कौशल, खेल सभी में रुचि लेते हैं।पर माँ को समझ में आता है, कि बच्चे को किस विषय में ज्यादा दिलचस्पी है।आज के दौर में माता-पिता और स्कूल का  कल, दिलचस्पी  , गणित, और साइंस की तरफ ज्यादा होता है, आजकल बच्चों के मनोविज्ञान के खिलाफ काम होता है, बच्चों को मशीन समझ के रोबोट बनाने की तैयारी करते हैं। माता-पिता ने समज़दारी से  बच्चों की मनोविज्ञान के अनुरूपअगर उन्हें  पढाई दी जाए तो, वह होनहार और काबिल बनते हैं। कई बार माता-पिता घर में बच्चों को पढ़ाई के लिए बोलते हैं, लेकिन अगर उनका  पढ़ाई मे दिल ना हो, तो  वह सिर्फ पढ़ाई का दिखावा करते हैं। बच्चे मशीन नहीं है कि, वह उम्मीद से ज्यादा पढ़ाई  करे । उन्हें विनम्रता  सिखाई जाए तो, वह समझदारी से निर्णय ले सकता है  और वह सही होते हैं।

Conclusion

Some children give a lot of importance to the decision of their parents, they prepare their career specially, anyway preparing a career oriented child is not a one day job, it is done by the hard efforts of the parents. If children get answers to their questions, they can turn even the biggest defeat into victory. 


निष्कर्ष 

कुछ बच्चे ,माता-पिता के निर्णय को बहुत महत्व देते हैं, वह अपना कैरियर विशेष रूप से तैयार करते हैं, वैसे भी कैरियर ओरिएंटेड बच्चे को तैयार करना एक दिन का काम नहीं है, माँ पिता जी की ,जीतोड़ कोशिशों से ऐसे बच्चे तैयार होते हैं, बच्चों को उनके सवालों के जवाब मिल जाएं, तो वह बड़ी से बड़ी हार को जीत में बदल सकते हैं।


🙏🏻 If you like my page everyday you come in my new blog page.and comments it.Your suggestions give me new inspiration. 

Everyday one new  magic and one new  learning.

🙏🏻अगर आपको मेरा पेज रोज़ पसंद आता है तो आप मेरे नए ब्लॉग पेज पर आएँ। आपके सुजाव मुजे नई प्रेरणा देते हैं 

हर दिन एक नया जादू और एक नई सीख।

Comments

Popular posts from this blog

"🧑Unlocking The Child's Mind With the key of Mother's Love." माँ के प्यार की कुंजी से बच्चे के मन को खोलना।"

Parenting Tips For Working Moms कामकाजी महिलाओं के लिए पेरेंटिंग टिप्स

❄️ Mobile Addiction❄️